News17India

Online Latest Breaking News

गृहे – गृहे संस्कृतम योजना का हुआ भव्य उद्धाटन/लखनऊ में शुरू किए गए चार प्रशिक्षण केंद्र

लखनऊ/दिनाँक–13 जुलाई 2023

गृहे – गृहे संस्कृतम योजना का हुआ भव्य उद्धाटन/लखनऊ में शुरू किए गए चार प्रशिक्षण केंद्र

“उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम, लखनऊ द्वारा गृहे – गृहे संस्कृतम” योजना के अंतर्गत सरल संस्कृत भाषा शिक्षण कार्यशाला का दस दिवसीय आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है । इसके अंतर्गत जन सामान्य में संस्कृत भाषा सरली करण कर पहुंचायी जायेगी। जिसके लिए लखनऊ जनपद में चार कार्यशालाओं का शुभारम्भ हुआ।

प्रशिक्षिका मुन्नी देवी के संचालन में ए.पी.सेन. मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज, चारबाग़, लखनऊ के प्रांगण में कार्यशाला प्रारम्भ की गयी । कार्यशाला का उद्धघाटन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उशोषी घोष द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।

दूसरी कार्यशाला के अंतर्गत प्रशिक्षिका नीतू द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम- मेहरा, पोस्ट-लौलाई, चिनहट, लखनऊ में आयोजित की गयी । इस विद्यालय की केंद्र प्रमुख श्रीमती उषा सिंह हैं, तीसरी कार्यशाला के अंतर्गत प्रशिक्षिका अर्चना राय द्वारा विशेश्वर दयाल इंटर कॉलेज, लखनऊ में आयोजित की गयी ।

इस विद्यालय की केंद्र प्रमुख सुमन लता मिश्रा व चौथी कार्यशाला के अंतर्गत प्रशिक्षिका रंजना त्रिवेदी द्वारा न्यू पारा कॉलोनी, राजाजीपुरम, लखनऊ में आयोजित की गयी । इस विद्यालय के केंद्र प्रमुख अजय त्रिवेदी हैं, सभी केंद्र प्रमुखों ने अपने उद्द्बोधन में संस्कृत भाषा की जीवन में अनिवार्यता के सम्बन्ध में प्रतिभागियों को अवगत कराया । साथ ही साथ सभी शिक्षिकाओं द्वारा संस्कृत में सरस्वती वंदना एवं संस्थान गीतिका का गायन किया गया।

सत्र के अध्यक्ष एवं संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने सभी केंद्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह योजना एक अश्व मेध यज्ञ के समान है जिसमें हम सभी संस्कृत सैनिक अपने-अपने सहयोग की आहूतियां दे रहे हैं। “गृहे-गृहे संस्कृत” कार्य योजना के माध्यम से प्रत्येक घर तक संस्कृत भाषा को पहुंचाने का पुनीत कार्य संस्कृत प्रशिक्षकों की सहायता से उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान कर रहा है।

भाषा विभाग उ0.प्र0. सरकार और संस्कृत संस्थान साथ में मिलकर संस्कृत के प्रचार प्रसार हेतु नये शिक्षकों को प्रशिक्षित करके उनके सहयोग से संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षाएं आयोजित कर रहा है। संस्थान के द्वारा एक संस्कृत हेल्प डेस्क पोर्टल भी बनाया जा रहा है। इसी प्रकार संस्थान द्वारा अन्य बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस कार्य योजना में प्रशिक्षण प्रमुख सुधिष्ट मिश्र के मार्ग दर्शन में सभी ऑनलाइन कक्षाओं के प्रशिक्षकों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा।

योजना सर्वेक्षिका डॉ.चन्द्रकला शाक्या ने सभी शिक्षकों तथा केन्द्रप्रमुखों के उत्साह को बढ़ाते हुए आभार व्यक्त किया कि आप सभी के सहयोग से यह अखिल प्रदेश व्यापी योजना संचालित होने जा रही योजना से सम्पृक्त प्रत्येक जन महत्त्वपूर्ण हैं सभी को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद । इसी क्रम में संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी डॉ दिनेश मिश्र,डॉ.जगदानंद झा, भगवान सिंह, इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किये।

ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक दीपक पाण्डेय ने किया, संस्थान गीतिका प्रशिक्षिका पूजा वाजपेयी के द्वारा संस्थान गीतिका गायी, योजना समन्वयक अनिल गौतम ने प्रस्तावना वाचन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का स्वागत किया।

मुख्य समन्वयक धीरज मैठाणी ने समग्र योजना का इतिवृत्त प्रस्तुत किया,प्रशिक्षण प्रमुख सुधीष्ठ मिश्र के मार्गदर्शन से जुलाई माह 2023 में 67 केद्रों का शुभारंभ हो रहा है। जिनमें 2000 शिक्षार्थियों को पढ़ाया जायेगा। आगे जनपद संयोजकों के माध्यम से इस कार्य को और गति प्रदान की जायेगी। तकनीकी नियंत्रण समन्वयिका राधा शर्मा ने किया। समन्वयन गण में दिव्य रंजन, राधा शर्मा, गणेश दत्त द्विवेदी, स्तुति गोस्वामी एवं सहयोगी सविता मौर्य, महेंद्र मिश्र,पूजा वाजपेयी,अजय कुमार हैं।

प्रशिक्षिका निधि मिश्रा के शान्ति मन्त्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में समस्त ऑनलाइन कक्षाओं के प्रशिक्षक, कर्मचारियों सहित केंद्र प्रमुख, शिक्षार्थी एवं केंद्र संचालक शिक्षक उपस्थित रहे।

“पण्डित बेअदब लखनवी”
( मीडिया प्रभारी )

लाइव कैलेंडर

April 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें