News17India

Online Latest Breaking News

04 अगस्त की भारत और विश्व की ऐतिहासिक व प्रमुख घटनायें

ब्रेकिंग न्यूज़
दिनाँक-04-08-020

04 अगस्त की भारत और विश्व की ऐतिहासिक व प्रमुख घटनायें

_आज का इतिहास – 04 अगस्त को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहासिक घटनाओं के बारे में पता-सुना होगा जो 04 अगस्त के इतिहास से संबधित हो, आइए जानते हैं देश और दुनिया के इतिहास में आज क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं._

*🔸04 August Ka Itihas (04 अगस्त की ऐतिहासिक घटनायें)👇*

🔹1870 – ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई थी.
🔹1914 – बेल्जियम के जर्मन आक्रमण के जवाब में, बेल्जियम और ब्रिटिश साम्राज्य ने जर्मनी पर युद्ध की घोषणा की थी.
🔹1924 – मेक्सिको और सोवियत संघ के बीच राजनयिक संबंध स्थापित किए गए थे.
🔹1936 – ग्रीस के प्रधान मंत्री लोंनिस मेताक्सास ने संसद और संविधान को निलंबित किया और 4 अगस्त के शासन की स्थापना की थी.
🔹1946 – उत्तरी डोमिनिकन गणराज्य परिमाण 8.0 का भूकंप में 100 लोग मारे गए और 20,000 बेघर हो गए थे.
🔹1947 – जापान में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना हुई थी.
🔹1964 – नागरिक अधिकार आंदोलन: 21 जून को गायब होने के बाद मिसिसिपी में नागरिक अधिकार कार्यकर्ता माइकल श्वार्नर, एंड्रयू गुडमैन और जेम्स चेनी मृत पाए गए थे.
🔹1967 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था.
🔹1969 – वियतनाम युद्ध: पेरिस में फ्रेंच मध्यस्थ जीन सेंटनी के अपार्टमेंट में अमेरिकी प्रतिनिधि हेनरी किसिंजर और उत्तरी वियतनामी प्रतिनिधि जुआन थू ने गुप्त शांति वार्ता शुरू की थी.
🔹1974 – इटली में इटालिकस एक्सप्रेस ट्रेन में हुए एक बम विस्फोट में 12 लोग मारे गए और 22 घायल हो गए थे.
🔹1977 – अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने संयुक्त राज्य अमेरिका के ऊर्जा विभाग बनाने के कानून पर हस्ताक्षर किए थे.
🔹1984 – अपर वोल्टा गणराज्य का नाम बुर्किना फासो में बदल दिया गया था.
🔹1987 – फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन ने निष्पक्षता सिद्धांत को रद्द कर दिया था.
🔹1995 – क्रोएशिया में ऑपरेशन तूफान शुरू किया गया था.
🔹2007 – नासा के फीनिक्स अंतरिक्ष यान लॉन्च किया था.

*🔸4 August Famous People Birth (4 August को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)👇*

🔹1522- मेवाड़ के शासक और महाराणा प्रताप के पिता राणा उदयसिंह का जन्म हुआ था.
🔹1730 – भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध एक मराठा वीर सदाशिवराव भाऊ का जन्म हुआ था.
🔹1845 – भारतीय राजनेता तथा बंबई नगरपालिका के संविधान (चार्टर) के निर्माता फ़िरोजशाह मेहता का जन्म हुआ था.
🔹1924 – साहित्यकार इन्दु प्रकाश पाण्डेय का जन्म हुआ था.
🔹1929 – भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता एवं पार्श्वगायक किशोर कुमार का जन्म हुआ था.
🔹1931 – भारतीय क्रिकेटर नरेन तमहाने का जन्म हुआ था.

*🔸Famous Persons Death on 4 August (4 August को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)👇*

🔹1937 – भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार एवं पुरातत्त्व के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान काशी प्रसाद जायसवाल का निधन हो गया था.
🔹2006 – उड़ीसा की महिला मुख्यमंत्री तथा लेखिका नंदिनी सत्पथी का निधन हो गया था.

*🔸Important Festival and Days on 4 August (4 August को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)👇*

🔹विश्व स्तनपान दिवस (सप्ताह)

(लखनऊ से अनिरुद्ध श्रीवास्तव की रिपोर्ट—-)

लाइव कैलेंडर

September 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

LIVE FM सुनें