News17India

Online Latest Breaking News

नवागत जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने ग्रहण किया अपना पदभार

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 19 सितंबर 2023

नवागत जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने ग्रहण किया अपना पदभार

नवागत जिलाधिकारी ने पद भार ग्रहण करने के बाद कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होगी कि समयबद्ध तरीके से शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

नवागत जिलाधिकारी को वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।नवागत जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा गार्ड ऑफ आनर की सलामी ली गयी। इसके पश्चात कोषागार कार्यालय के डबल लाक का चार्ज लिया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि वह मूलतः राजस्थान के निवासी तथा 2015 बैच के आई0ए0एस0 हैं। मेरी ट्रेनिंग सुल्तानपुर जनपद में हुई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में गाजियाबाद, फरवरी 2019 से फरवरी 2021 तक मुख्य विकास अधिकारी के रूप में महराजगंज तथा फरवरी 2021 से गीडा गोरखपुर में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में सेवा दे चुके हैं। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी के रूप में हमारी पहली पोस्टिंग जनपद सिद्धार्थनगर में हुई है।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि शासन द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक बिना भेदभाव के पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी, जहां कमियां होगी उसमें सुधार किया जायेगा। जो भी शिकायतें प्राप्त होंगी उनका समयबद्ध तरीके से त्वरित निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।नवागत जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को संवेदनशील होकर तथा पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करके कार्य करने का निर्देश दिया। जनपद में ला एण्ड आर्डर की कोई समस्या न उत्पन्न होने पाये। राजस्व के प्रकरण लम्बित न रहे उसको समय से निस्तारण कराया जाये। जिस पटल का कार्य है उसे सही समय पर निस्तारण कराया जाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर,उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, बांसी प्रमोद कुमार, शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव, डुमरियागंज प्रवेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी,अपर उपजिलाधिकारी कुणाल, ओ0एस0डी0 पी0के0सिंह, ज्येष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट इन्दुबाला सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उमाकान्त मिश्र,नाजिर कलेक्ट्रेट गिरीश चन्द्र मिश्रा, रमाकान्त पाठक व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

लाइव कैलेंडर

December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें