News17India

Online Latest Breaking News

शोहरतगढ़ विधायक ने “8लाख 45हज़ार” की लागत से निर्मित 8लकड़ी के नाव का तहसील परिसर में किया लोकार्पण

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर/दिनाँक 15 सितंबर 2023

शोहरतगढ़ विधायक ने “8लाख 45हज़ार” की लागत से निर्मित 8लकड़ी के नाव का तहसील परिसर में किया लोकार्पण

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आगामी बाढ़ की विभीषिका के दृष्टिगत जानमाल की सुरक्षा हेतु क्षेत्र विकास निधि से “8लाख 45हज़ार” की लागत से निर्मित 8लकड़ी के नाव का तहसील परिसर शोहरतगढ़ में लोकार्पण समारोह में आज उपस्थित हुआ।

इस आयोजन में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, डीएम संजीव रंजन, एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल, एसडीएम प्रदीप कुमार यादव तथा सभी सम्मानित गणमान्य लोगों के उपस्थिति में विधिवत पूजा-पाठ एवं दीप प्रज्ज्वलित कर जनहित लाभ हेतु इस सुविधा का शुभारंभ किया। साथ ही सभी विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

विधायक ने कहा कि इस जनहित कार्य में हमारा मनोबल बढ़ाने तथा सामाजिक सेवा में सहभागिता निभाने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ कि इस लोकार्पण कार्य को सफल बनाने के लिए हमारे लिए अपना बहुमूल्य वक्त निकाला।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा भाजपा मण्डल अध्यक्ष बढ़नी योगेन्द्र तिवारी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष बढ़नी सिद्धार्थ पाठक, कठेला मण्डल अध्यक्ष शिवपाल सिंह,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमाशंकर यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दल सिंगार दुबे, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री कृष्णपाल चौधरी, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष हरीराम निषाद, अपना दल एस विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्या, वरिष्ठ भाजपा नेता दीनानाथ पाण्डेय , पूर्व विडियो रामप्रकाश मिश्रा, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल, भाजपा नेता संजय कसौधन, भाजपा नेता अनिल मिश्रा, भाजपा नेता गोरखनाथ मिश्र, लक्ष्मण गुप्ता, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, अपना दल एस कुलदीप चौधरी,भाजपा वरिष्ठ नेता प्रदीप कमलापुरी, युवा नेता विष्णु सिंह, युवा नेता विजय पांडेय , प्रशान्त सिंह,अशोक निषाद, निर्मल निषाद, भाजपा नेता अरविन्द चौधरी आदि उपस्थित रहे।

शोहरतगढ़ विधायक ने इस अवसर पर उपस्थित सभी सम्मानित जनता का जो स्नेह एवं सहयोग प्राप्त हुआ उससे जनसेवा के क्षेत्र जुड़े कार्यों को करने में हमें और ऊर्जा और शक्ति प्राप्त होती है। आज हम क्षेत्र की सभी सम्मानित जनता से
से कहना चाहता हूं कि इसी तरह हमे हमेशा अपना सहयोग प्रदान करते रहिएगा ताकि हमारा आत्मबल मजबूत बना रहे। हम आज इस लोकार्पण कार्यक्रम के माध्यम से अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा हेतु ईश्वर से मंगल कामना करता हूँ।

भवदीय:–विधायक विनय वर्मा/302 विधानसभा शोहरतगढ़

लाइव कैलेंडर

September 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

LIVE FM सुनें