News17India

Online Latest Breaking News

अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल के आईसीयू यूनिट में सुबह लगी आग की घटना का CM विजय- रूपाणी ने दिये जांच के आदेश

ब्रेकिंग न्यूज़/अहमदाबाद
दिनाँक-06-08-020

अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल के आईसीयू यूनिट में सुबह लगी आग की घटना का CM विजय- रूपाणी ने दिये जांच के आदेश

*अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया* और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना पर जेसीपी राजेंद्र असारी ने कहा, ‘हम जांच में आग और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं। अस्पताल के एक ट्रस्टी से पूछताछ की जा रही है।’ गुजरात सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आईसीयू यूनिट में आग लगी थी। आग के कारण पांच पुरुषों और तीन महिलाओं की जान चली गई।’

उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना हैं। आशा करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी और मेयर बिजल पटेल से स्थिति के बारे में बात की। प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।’

*प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का एलान*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं आग लगने से घायल हुए मरीजों को 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने भी किया मुआवजे का एलान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवार के सदस्यों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई है।

*रुपाणी ने दिए जांच के आदेश*

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) संगीता सिंह जांच का नेतृत्व करेंगी। मुख्यमंत्री ने तीन दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई है।

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संवाददाता राजन द्विवेदी की रिपोर्ट———–)

 

लाइव कैलेंडर

March 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें