शोहरतगढ़ विधायक ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर भोलेनाथ बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया…

वारणसी/दिनाँक 16 मार्च 2023
शोहरतगढ़ विधायक ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर भोलेनाथ बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया…
वाराणसी। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज देवाधिदेव महादेव बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक “काशी विश्वनाथ” मंदिर में औगढ़दानी घट घट के वाशी बाबा भोलेनाथ बाबा का अपने शुभचिंतकों एवं वाराणसी के स्वर्णकार समाज, व्यापारी समाज तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े प्रबुद्ध लोगों के साथ पूजा अर्चना कर दिव्य दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक विनय वर्मा ने भगवान भोले शंकर से समस्त प्राणियों के सुख-समृद्धि, यश और वैभव की मंगल कामना करते हुए अपने जनपद सिद्धार्थनगर के अलावा समस्त संसार के प्राणियों पर सदा कृपा-दृष्टि बनाये रखने हेतु हाथ जोड़कर प्रार्थना किया।
शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि आज काशी विश्वनाथ का दर्शन करने से मुझे जो अलौकिक अनुभूति की प्राप्त हुई है ऐसा लगता है कि वास्तव में दर्शन कर मेरा जीवन धन्य हो गया। उन्होंने कहा कि इस दर्शन के दौरान बनारस में हमारे साथ जुड़े सभी प्रबुद्ध लोगों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
🚩🙏”हर हर महादेव”🙏
🚩