News17India

Online Latest Breaking News

डॉ सतीश जयसवाल की अध्यक्षता में विश्व ग्लूकोमा दिवस के अवसर पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

धानी/महराजगंज–दिनाँक 15/03/2023

डॉ सतीश जयसवाल की अध्यक्षता में विश्व ग्लूकोमा दिवस के अवसर पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

धानी-महराजगंज। विश्व ग्लूकोमा दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी पर कार्यशाला आयोजित किया गया, कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ सतीश जयसवाल एवं संचालन नेत्र परीक्षण अधिकारी ओ पी त्रिपाठी ने किया, कार्यशाला को संबोधित करते हुए नेत्र परीक्षण अधिकारी ओ पी त्रिपाठी ने कहा कि समलबाई आँखों का गम्भीर विकार है, सजगता जागरूकता के अभाव में ग्लूकोमा से आंखों की रोशनी चली जाती है, जिसका इलाज बहुत मुश्किल है ग्लूकोमा में आँखों पर प्रेसर बढ़ जाता हैं जिसका दबाव ऑप्टिक नर्व पर पड़ता है उसी के कारण ब्लड का प्रवाह रुकने लगता है और नर्व सप्लाई बंद होने लगती है और नर्व सूखने लगती है।

उन्होंने कहा कि इसका मुख्यतः लक्षण सिर में असहनीय पीड़ा,उल्टी मितली होना,दर्द की गोली खाने से भी आराम नही मिलना पाया जाता है। डॉ सतीश जयसवाल ने आशाओं से कहा कि गाँव,शहर में इस तरह के कोई भी मरीज आपको मिलते हैं तो तुरंत मरीज को अस्पताल लाकर जाँच जरूर करवाये

लाइव कैलेंडर

April 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें