News17India

Online Latest Breaking News

तहसील नौगढ़ में संपूर्ण तहसील दिवस के आयोजन में आयुक्त बस्ती मण्डल तथा पुलिस महानिरीक्षक ने सुनी जनता की समस्याएं

सिद्धार्थनगर 04 मार्च 2023

तहसील नौगढ़ में संपूर्ण तहसील दिवस के आयोजन में आयुक्त बस्ती मण्डल तथा पुलिस महानिरीक्षक ने सुनी जनता की समस्याएं

सिद्धार्थनगर। शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। तहसील नौगढ़़ में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम में आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0के0भारद्वाज द्वारा उपस्थित होकर समस्याओं को सुना गया।

तहसील नौगढ़़ में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी संजीव रंजन, उपजिलाधिकारी नौगढ़़ ललित कुमार मिश्र द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा किया गया।
आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में अधिकतर शिकायते ग्रामीण क्षेत्रों से आती है जिसमे राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से टीम बनाकर शिकायतो का निस्तारण कराये जिससे शिकायते कम हो सके, मुख्यमंत्री उ0प्र0 के पास भी जनपद की शिकायते जा रही है। सभी तत्परता से शिकायतो का निस्तारण कराये।

भू-माफिया एवं पशु तस्कर को चिन्हित कर उनके प्रति कठोर कार्यवाही करे। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तभी सफल होगा जब लोगो की समस्याओं का समय से निस्तारण हो। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0के0 भारद्वाज ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयुक्त महोदय द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है उसका शत-प्रतिशत पालन करे।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस नौगढ़ में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 45 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-23, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-10, विकास-12 मामले प्रस्तुत हुए। जिसमें राजस्व के 03 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया। तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के मौके पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायन मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श,तहसीलदार नौगढ़, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसील नौगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लाइव कैलेंडर

March 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें