News17India

Online Latest Breaking News

शोहरतगढ़ विधायक की शिकायत पर ग्रा0पं0 लुचुइयां में हुई अनियमितता की चार सदस्यीय टीम करेगी जांच..

सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़/दिनाँक–02 मार्च 2023

  1. शोहरतगढ़ विधायक की शिकायत पर ग्रा0पं0 लुचुइयां में हुई अनियमितता की चार सदस्यीय टीम करेगी जांच..

शोहरतगढ़ विधायक ने आरोप लगाया कि जनपद के कुछ अधिकारी निष्पक्ष जांच न करके/सांठ गांठ कर जांच को प्रभावित कर लीपापोती करने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं….

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा में कितना बड़ा रसूखदार क्यों न हो/भ्रष्टाचार करने वालो की जगह वहीं होंगी जहां कोई जाना नहीं चाहेगा…..

भ्रष्टाचार करने वालों का विधायक विनय वर्मा का कड़ा संदेश…

“न खाऊंगा, न खाने दूंगा”….

विधायक ने कहा कि विकास कार्य के लिए आये हुए धन का शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में ही खर्च होगा..न कि किसी भ्रष्टाचारी की जेब भरने के लिए….

“विकास के लिए आए धन का गोलमाल करने वाले ज्यादा दिन तक खुले सांड की तरह नही घूम सकते,मोदी योगी की सरकार में पाई पाई का हिसाब देना होगा”…विनय वर्मा

सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने शोहरतगढ़ ब्लाक के लुचुइयां में विकास कार्यों में हुई अनियमितता की शिकायत पर मुख्य सचिव पंचायती राज से किया था। जिसके बाद संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने उक्त शिकायत की जांच के लिए चार सदस्यीय प्रदेश स्तरीय जांच टीम गठित किया है। विधायक ने जिले के कुछ अधिकारियों पर उक्त प्रकरण में अपने उच्चाधिकारियों को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया है।

शोहरतगढ़ विधायक ने बताया कि गत जनवरी माह में कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज सिंह को शोहरतगढ़ ब्लॉक के लुचुइयां ग्राम पंचायत में अनियमितता का आरोप लगाया था।

विधायक ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने 14 साक्ष्यों के साथ शिकायत किया था कि ग्राम प्रधान ने तत्कालीन बीडीओ की मिलीभगत से अपने सगे ससुर के फर्जी फर्म में भुगतान करा लिया था। जो कि शासन के निर्देशों का जान बूझकर उल्लंघन किया था।जबकि शासन की गाइड लाइन है कि कोई भी अपने करीबी को सरकारी योजना का लाभ नहीं दे सकता।

विधायक ने कहा कि जबकि यह सभी कार्य धरातल पर हुए ही नहीं,इसके अलावा जिस ठेकेदार ने ईमानदारी से काम करवाया उसका भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने जिले के जिला विकास अधिकारी पर प्रधान प्रतिनिधि से अच्छे संबंध होने के कारण उनका बचाव करने के लिए डीएम को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया।

विधायक विनय वर्मा ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज से उक्त सभी शिकायतों की जांच जिला स्तरीय जांच टीम से न करवाकर शासन स्तर से करवाने की मांग भी किया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव अवधेश कुमार खरे ने निदेशक पंचायतीराज को पत्र भेजकर चार सदस्यीय राज्यस्तरीय जांच टीम के गठित होने की जानकारी दी और उनसे जांच टीम से जांच करवाकर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश भी दिया।

इस संबंध में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान व उस समय के तत्कालीन बीडीओ के द्वारा विकास कार्यों में किए गए अनियमितता की जांच को प्रभावित करने में जिले के अधिकारियों सहित कुछ प्रभावी लोग भी लगे हुए हैं।

शोहरतगढ़ विधायक ने बताया कि उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी के जीरो टॉलरेन्स की नीति पर पूरा भरोशा है,हमे पूर्ण विश्वास है निष्पक्ष जांच होगी और अनियमितता में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी उ0प्र0 शासन द्वारा किया जाएगा।

“विनय वर्मा,विधायक,शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र,जनपद-सिद्धार्थनगर
अपना दल(एस)+भाजपा+निषाद पार्टी”

लाइव कैलेंडर

April 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें