News17India

Online Latest Breaking News

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का रिमोट बटन दबाकर किया शुभारंभ

सिद्धार्थनगर 10 फरवरी 2023

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का रिमोट बटन दबाकर किया शुभारंभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारम्भ लखनऊ में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा रिमोट का बटन दबाकर किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ एवं रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह तथा पूरे देश/विभिन्न देशो के उद्योगपति आदि उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत तेजी से बढती हुयी मजबूत आर्थिक व्यवस्था बनी हुयी है। इसमें उत्तर प्रदेश का विशेष योगदान है। इस अवसर पर उन्होने बनारस से सांसद होने के कारण सभी निवेशको एवं उद्यमियों का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उ0प्र0 नें पिछले पॉच साल के भीतर नयी पहचान स्थापित किया है। यहॉ पर उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक वातावरण का निर्माण हुआ है। उन्होने कहा कि सरकारी सोच एवं एप्रोच में सार्थक बदलाव आया है। बिजली और कनेक्टीविटी में सुधार आया है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रेक्चर में बढोत्तरी हुयी है। प्रदेश में सुशासन राजनैतिक स्थिरता तथा गुडगवर्नेस स्थापित होने से लोगों में विश्वास बढा है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रेक्चर में बढोत्तरी हुयी है। उन्होने कहा कि भारत विकास देखना चाहता है। इसलिए वर्ष 2023 के राष्ट्रीय बजट में इंफ्रास्ट्रेक्चर के विकास पर व्यय बढाया गया है। इससे इन्वेस्टमेंट के नये मौके सृजित होंगे। खेल, शिक्षा में भी इंवेस्टमेंट के अवसर बढेंगे। उन्होने कहा कि बजट में 35 हजार करोड़ रूपये एनर्जी ट्रांसमिशन के लिए व्यवस्था रखी गयी है। मिशन ग्रीन हाइड्रोजन भी इससे जुड़ा हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एम.एस.एम.ई. का सशक्त नेटवर्क बना है। भदोही की कालीन और बनारसी सिल्क के अलावा अन्य उत्पाद भी टेक्सटाइल हब में शामिल हुए है। रक्षा क्षेत्र में उ0प्र0 अग्रगणीय राज्य बना है। उन्होने कहा कि डेयरी, फिशरी, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्र में इंवेस्टमेंट की अपार संभावनाए बनी है। उन्होने सभी का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया कि फल और सब्जी के क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी कम है। राष्ट्रीय बजट में भण्डारण क्षमता बढाने के लिए धनराशि की व्यवस्था की गयी है। नेचुरल फार्मिंग के लिए किसानों को ज्यादा संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। गंगा नदी के दोनों किनारों के पॉच किमी0 के भीतर नेचुरल फार्मिंग शुरू कर दी गयी है। इस वर्ष पूरा विश्व मोटा अनाज वर्ष मना रहा है। यह सुपरफुड है, जिसमें पोषण तत्व अधिक होते है। विभिन्न क्षेत्र- शिक्षा, खेल, कौशल विकास के लिए गोरखपुर, मेरठ, लखनऊ में विश्वविद्यालय खोले गये है। प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों ने नेक ग्रेड प्राप्त कर लिया है। स्टार्टअप में भी उ0प्र0 की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने उ0प्र0 में कानून व्यवस्था के मद्देनजर निवेशको से अपील किया कि वे उ0प्र0 में अधिक से अधिक निवेश करें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 32.92 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट यू0पी0 में आ रहा है, जो लक्ष्य 23 लाख करोड़ से काफी अधिक है। उन्होने कहा कि इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया, इटली, डेनमार्क, नीदरलैण्ड, जापान जैसे 16 देश इंवेस्टमेंट में आगे आ रहे है। हमारा निर्यात दुगुना हो गया है। खाद्यान्न, दुध, गन्ना के उत्पादन में प्रदेश नम्बर वन है। समारोह को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिडला, मुकेश अम्बानी, एस. चन्द्रशेखर, डैनियल मरचेंट ने भी सम्बोधित किया। प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रधानमंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोहिया कलाभवन में विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही एवं जनपद के उद्यमियों एवं निवेशको के बीच किया गया। इस अवसर पर अभिषेक पाल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा समारोह का लाइव प्रसारण देंखा गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि इस समय उ0प्र0 में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न देशो के उद्यमियों द्वारा इन्वेस्ट किया जा रहा है। जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।

सिद्धार्थनगर में विभिन्न उद्यमियों द्वारा एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किया गया है। जिससे हमारे जनपद के युवाओ को रोजगार मिल सकेगा।

उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज ने बताया कि जनपद में 137 फर्मो/उद्यमियों द्वारा लगभग 9992 करोड़ का एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किया गया।

इस अवसर पर पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, विभागीय अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित थे।

लाइव कैलेंडर

March 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें