News17India

Online Latest Breaking News

शोहरतगढ़ विधायक ने गंभीर बीमारी से पीड़ित 18लोगो को दिलाया मुख्यमंत्री सहायता योजना का लाभ

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर/दिनाँक-22.12.2022

शोहरतगढ़ विधायक ने गंभीर बीमारी से पीड़ित 18लोगो को दिलाया मुख्यमंत्री सहायता योजना का लाभ

शोहरतगढ़ विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वास्थ्य लाभ हित में स्वीकृत कराए गए धनराशि से लाभान्वित हुई क्षेत्र की जरुरतमंद जनता…

लोकतंत्र में जनता के हितों का ख्याल रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी,क्योकि जनता अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने बुनियादी सुविधा के लिए चुनकर भेजती है जनप्रतिनिधि–विनय वर्मा

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक ने मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हमने अपने क्षेत्रीय जनता के हित में कुछ ही महीनों में अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के जरुरतमंद जनता को मुख्यमंत्री राहत कोष से मेरे द्वारा स्वीकृत करवाये गये धन राशि से लाभान्वित हुए हैं।

लाभान्वित हुए वाले कुछ लोगों का विवरण इस प्रकार है।

1– राम बुझावन ग्राम खरगवार 100000

2. अबरू निशा ग्राम करौंदा, पोस्ट जबरा 114000

3– सैय्यद अली दुबौलिया, उदयराजगंज 72000

4–बदरूद्दीन तालकुण्डा, औदहि कला
100000

5– गंगोत्री पांडेय मधवा नगर, बढ़नी बाजार थाना ढेबरुआ
275000

6– अमन गुप्ता गुजरौलिया, उदयराजगंज, चिल्हिया 200000

7–श्रीमती सुनीता कोटियाँ, मोहनकोला 375000

8–श्रीमती बासमती जोगीबारी, खुरहुरिया 30000

9–श्रीमती लीलावती वार्ड नं• 8 आजाद नगर 125000

10–सहज राम यादव , ग्राम चकइजोत, टोला अहिरौला, बजहा 37500

11–श्रीमती नूरजहाँ , गजहडा, महथा बाजार 75000

12–कु० सबा अंसारी , वार्ड नं 10 गाँधी नगर, 63000

13–कु० ज्योति , मढ़वा, मेहता बाजार 52000

14–अमीर खाँ , अगयाखुर्द, रमवापुर 100000

15–अल्ताफ़ हुसैन,न•प• गुडाकुल, शोहरतगढ़ 5,0000

16- महँगू , सेमरियांव, चिल्हिया ,00000

17– मनोज कुमार सिंह,पकड़ी डीगर, बजहा बाजार 3,20,000

18.राधेश्याम जी मुडिला खुर्द, चिल्हिया 4,00000

बाकी के प्रतीक्षारत सूची में 6 लोग बचे हैं जिनके दस्तावेजों की जाँच जिलास्तर कार्यालय से लंबित है और जाँच होने के पश्चात स्वीकृति हो जायेगी।

👉उनकी सूचि इस प्रकार है। 👇
1- पेशकार यादव
2–कु० नासरीन
3–विजय प्रताप शुक्ला
4– विनोद वर्मा
5–श्रीमती बींदोमती
6–श्रीमती मंजूगिरी

हमें ख़ुशी है कि अपने स्तर से प्रेषित किए हुए आर्थिक मांगों को सरकार एवं विभागों द्वारा स्वीकृत किया गया।
हमें पूर्ण विश्वास है कि इस आर्थिक मदद से हमारे सभी लाभान्वित होने वाले क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा और उन्हें उचित आवश्यक इलाज कराने में सहूलियत प्राप्त होगी।

विधायक ने कहा कि हमारी प्राथमिकताओं में शामिल शिक्षा-स्वास्थ्य तथा क्षेत्र में ज़मीनी स्तर पर कार्यों के क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास हेतु मैं प्रदेश की योगी सरकार तथा अपनी पार्टी अपना दल (एस) के शीर्ष नेतृत्वों का आभारी हूँ जिनका सहयोग हमें समय-समय पर प्राप्त होता रहता है।

लाइव कैलेंडर

March 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें