News17India

Online Latest Breaking News

राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ के नेतृत्व में वाराणसी में चलाये गए स्वच्छता जागरूकता अभियान का हुआ समापन…

राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ के नेतृत्व में वाराणसी में चलाये गए स्वच्छता जागरूकता अभियान का हुआ समापन…

पीएम मोदी का दिव्य काशी भव्य काशी लोकार्पण के लिए पूरी तरह सुसज्जित🚩सपना हुआ साकार, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का करेंगे लोकार्पण..

🌺”न मैं आया हूँ “🌺
🌺न मुझे किसीने लाया है”🌸
🙏”मुझे मां गंगा ने बुलाया है”🙏

राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने मैदागिन चौराहे से बाबा विश्वनाथ धाम होते हुए गोदौलिया चौराहे तक चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने दिव्य काशी- भव्य काशी में भव्यता लाने के लिए पिछले 5 दिसंबर से चल रहा विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का हुआ समापन। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने मैदागिन चौराहे से गोदौलिया चौराहे तक स्वच्छता अभियान चलकर उसका समापन किया।

इस अवसर पर चुघ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, करोड़ों दिलों की धड़कन, देश के मसीहा, इस देश के अंदर संस्कृति के पुनर्निर्माण के कार्य में लगे हुए नरेंद्र मोदीजी काशी आने वाले हैं और काशी में नामुमकिन चीज को मुमकिन करके दिखाया और ऐसा भव्य बाबा धाम बनाया है।काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम के लोकार्पण कार्य में 3000 के लगभग संत महात्मा देश के अलग-अलग कोने से विभिन्न संप्रदायों से आ रहे हैं।

यह अद्भुत कार्यक्रम है कि पीएम के लोकार्पण के पूर्व उन सड़कों की सफाई हो रही है, जहां संत महात्माओं के चरणों पड़ने वाले हैं। वही प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 250 वर्ष बाद मां अहिल्याबाई होल्कर के इस धाम को दोबारा उसका दिव्य और भव्य स्थान दिलाने का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल एवं डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, नवीन कपूर, अशोक पटेल, जगदीश त्रिपाठी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, सोमनाथ विश्वकर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम के सभी पार्षद गण भी उपस्थित रहे।

उपरोक्त के अलावा महानगर के 13 मंडल अध्यक्षगण भी उपस्थिति रहे। जिसमे सिद्धनाथ शर्मा, रतन मौर्या, जगन्नाथ ओझा, अभिषेक वर्मा, संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, शत्रुघ्न पटेल, अजय प्रताप सिंह, राम मनोहर द्विवेदी, जितेंद्र यादव, कमलेश सोनकर, अजीत सिंह।

लाइव कैलेंडर

March 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें