News17India

Online Latest Breaking News

विश्व मधुमेह दिवस पर डॉ0 सी.बी पाण्डेय ने लोगो को किया जागरूक…

विश्व मधुमेह दिवस पर डॉ0 सी.बी पाण्डेय ने लोगो को किया जागरूक..

फरेंदा महराजगंज :- विश्व मधुमेह(शुगर) दिवस पर डॉ0 सी.बी पाण्डेय ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक जीवनशैली जीने के कारण मधुमेह (डायबिटीज) रोग में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई हैं,शुगर मुख्यतः दो प्रकार का होता है टाइप 1 इंसुलिन पर निर्भर रहने वाला शुगर व टाइप 2 बिना इंसुलिन पर निर्भर रहने वाला शुगर एवँ जेस्टेशनल डायबिटीज भी होता है जो गर्भावस्था में होता लेकिन प्रसव उपरांत शरीर में शुगर का स्तर सामान्य हो जाता हैं। शुगर रोग किसी भी उम्र में हो सकता है, शरीर में अग्नाशय (पैंक्रियाज) इसका महत्वपूर्ण ऑर्गन हैं,यही से बीटा कोशिकाओं से इंसुलिन बनता है जो रक्त में मिलकर शुगर के स्तर को शरीर मे सामान्य बनाये रखता है,यदि किन्ही कारणवश बीटा सेल्स इंसुलिन कम या नही बनाता है तो हमे शुगर रोग हो जाता है ऐसे में शरीर में कार्बोहाइड्रेट सही तरीके से रुक नहीं पाता,इस वजह से खाने में मिलने वाली एनर्जी शरीर को नही मिलती है इसी वजह से शरीर कमजोर हो जाता हैं।डॉ0 सी बी पाण्डेय ने शुगर के प्रमुख लक्षणो के बारे में बताया जिनमे मुख्यतः अधिक पेशाब का होना,अधिक प्यास एवँ भूख का लगना,शरीर में थकान महसूस होना,अचानक वजन घटना,नजर का धुँधला होना,मसूड़ों में बिना वजह संक्रमण होना,पेशाब में, त्वचा में संक्रमण होना,पैर के तलवे में जलन,घाव के सूखने में अधिक समय लगना।
डॉ0 सी.बी पाण्डेय ने लोगो को बताया कि यदि ऐसा एक या अनेक लक्षण शरीर मे दिखाई दे तो तुरंत अपने चिकित्सक से सम्पर्क करें, जिससे शुगर रोग के कारण मस्तिष्क, गुर्दा एवँ हृदय पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके,अपनी जीवनशैली में तुरंत सुधार करते हुए खाने पीने पर विशेष ध्यान दे, नियमित रूप से टहले व योग करे।

लाइव कैलेंडर

March 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें