News17India

Online Latest Breaking News

यूपी कोरोना अपडेट:-पिछले 24 घण्टे में 7336 कोरोना पॉज़िटिव मिले,प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 19669 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए -अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ-

यूपी कोरोना अपडेट:-पिछले 24 घण्टे में 7336 कोरोना पॉज़िटिव मिले,प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 19669 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए -अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ-

प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 19669 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए – अमित मोहन प्रसाद-

प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 1 लाख 23 हज़ार 579 केस है, इन मे से 88 हज़ार 764 संक्रमित होम आइसोलेशन में है – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ-

प्रदेश में रिकवरी रेट 91.04 फ़ीसदी है – अमित मोहन प्रसाद-

प्रदेश में पॉजीटिविटी रेट 2.06 हो गया है – अमित मोहन प्रसाद-

प्रदेश में आज 282 कोरोना संक्रमितों की मौत – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 2 लाख 99 हज़ार 327 सैम्पल की जाँच की गई – अमित मोहन प्रसाद-

हमारा फोकस ग्रामीण इलाकों पर है,
ग्राम निगरानी समिति और मोहल्ला निगरानी समिति के ज़रिए जिन लोगों में लक्षण है उन को दवा बाँटी जा रही है, प्रदेश में 89 हज़ार 512 गाँव में से 28 हज़ार 742 गाँव मे संक्रमण के केस मिले है – अमित मोहन प्रसाद-

68 फ़ीसदी गाँव सुरक्षित हैं, जिन को सुरक्षित रखने के लिए ग्राम निगरानी समिति के ज़रिए निगाह रखी जा रही है-

20 लाख किट विकास खण्डों और जनपदों में भेजे गए हैं, 18 लाख किट और भेजी जा रही हैं – अमित मोहन प्रसाद-

प्रदेश में 1 करोड़ 21 लाख 67 हज़ार 184 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है-

32 लाख 94 हज़ार 726 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है – अमित मोहन प्रसाद-

प्रदेश में कुल 1 करोड़ 54 लाख 61 हज़ार 910 वैक्सीन डोज़ दी गई है – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ-

18 से 45 वर्ष के 6 लाख 38 हज़ार 746 लोग वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं – अमित मोहन प्रसाद

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट…)

लाइव कैलेंडर

April 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें