News17India

Online Latest Breaking News

सिद्धार्थनगर/यातायात विभाग एवम समस्त प्रवर्तन स्टाफ की टीम ने जन जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमो के बारे में लोगो को किया जागरूक

सिद्धार्थनगर,27 जनवरी 2021

सिद्धार्थनगर/यातायात विभाग एवम समस्त प्रवर्तन स्टाफ की टीम ने जन जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमो के बारे में लोगो को किया जागरूक

मुख्य सचिव.उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या: 232/30-3-2021 दिनांक: 20.01.2021 के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह हेतु ( दिनांक 21.01.2021 से 20.02.2021 तक) जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध मे निर्देश दिये गये है उक्त के क्रम मे परिवहन विभाग के तत्वाधान मे दिनांक 21-01-2021 से 20-02-2021 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके सातवें दिन दिनांक 27.01.2021 को अपराह्न 01:00 बजे रोडवेज बस स्टैंड नौगढ़,सिद्धार्थनगर पर बस चालको एवं परिचालकों को ड्रंकन ड्राइविंग ना करने एवं ओवरस्पीडिंग नही करने के संबंध में जागरूक किया गया और यातायात नियमों से संबंधी पैम्फलेट्स चालको / परिचालकों के मध्य वितरित किया गया।उसी क्रम में अपराह्न 02:00 बजे सांडी तिराहे पर टैक्सी एवं दो पहिया चालको को सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाए जाने के प्रति जागरूक किया गया तथा उनमें यातायात संबंधी पैम्फलेट्स वितरित किया गया। इसके बाद सनई तिराहे पर सीट बेल्ट एवं हेलमेट ना लगाने वालों पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 50 वाहनो का चालान काट गया।। इस दौरान आशुतोष कुमार शुक्ला ( सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन ) सिद्धार्थनगर) के साथ साथ प्रवेश कुमार सरोज (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन),सुशील कुमार (संभागीय निरीक्षक, सिद्धार्थनगर) जगदीश प्रसाद (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, उ0.प0.रा0.परिवहन निगम),उपेंद्र सिंह , वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी रोडवेज, अछैबर नाथ यादव,टीएसआईं रोडवेज ,राम अक्षयबर ,देवानंद,विनय कुमार यातायात बिभाग एवम समस्त प्रवर्तन स्टाफ उपस्थित रहे !

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

लाइव कैलेंडर

April 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें