News17India

Online Latest Breaking News

*प्रेस नोट*
*लखनऊ ब्यूरो*
*(NDRF) लखनऊ टीम के द्वारा वृद्धा आश्रम राजाजीपुरम को सेनेटाइज किया एवं जरूरतमंद लोगोको मास्क, फल,बिस्किट,पंपलेट किये गए वितरित*

आज दिनांक 02/05/2020 को *हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11 वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ. (NDRF) की लखनऊ स्थित टीम वृद्धा आश्रम राजाजीपुरम लखनऊ जाकर सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस* से सावधानियाँ एवं बचाव के बारे में बताया I जैसा कि आपको बिदित है कि *NDRF की टीम लगातार लखनऊ के बिभिन्न विसंक्रमित इलाको को प्रतिदिन सेनेटाइज कर रही है*

*इसी कड़ी में आलोक कुमार सिंह उप-महानिरीक्षक के दिशा-निर्देश पर 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ की एक पूर्ण रूप से प्रशिक्षित टीम निरीक्षक बिनय कुमार के नेतृत्व में* राजाजीपुरम लखनऊ से जाकर समाज का एक अभिन्न हिस्सा वृद्धा आश्रम के बुजुर्गो से मिला जोकि समाज के मार्गदर्शक रहे है, उन्हें ससम्मान कोरोना वायरस से सावधानियां एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया और पुरे वृद्धा आश्रम भवन, मेन गेट, शौचालय आदि को सोडियम हाइपो क्लोराइड से सेनेटाइज किया, नॉन कांटेक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की गई और इसके उपरान्त मास्क, फल, बिस्किट एवं पंपलेट आदि बांटे गये I इस जागरूकता अभियान के दौरान सोसल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया गया, इस अभियान के दौरान वृद्धा आश्रम राजाजीपुरम का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

*एन.डी.आर.एफ (NDRF) प्रशिक्षित दल में, मुख्य आरक्षी परमिंदर जीत , मुख्य आरक्षी अभिमंनु , आरक्षी लोकेश चौहान ,आरक्षी हरेन्द्र कपसिया ,आरक्षी रविंदर गुजरकर , आरक्षी राकेश कुमार शामिल रहें*

*अभिषेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट*

लाइव कैलेंडर

April 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें